
महासमुंद : कलेक्टर लंगेह ने जनदर्शन में सुनी लोगों की समस्याएं
कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित जनदर्शन में जिले के जनसामान्य की समस्याएं सुनी। कलेक्टर लंगेह ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्राप्त सभी आवेदनों को प्राथमिकता के साथ शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए हैं।साथ ही आवेदनों का अवलोकन कर नियमानुसार पात्र हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित करने कहा। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित आवेदन प्रदान कर शीघ्र निराकरण करने के लिए निर्देशित किया। जनदर्शन में आज कुल 37 आवेदन प्राप्त हुए।
जनदर्शन में ग्राम धरमपुर बागबाहरा के निवासियों ने जल जीवन मिशन अंतर्गत पाइपलाइन एवं बोर खनन हेतु आवेदन किया, इसी क्रम में ग्राम लक्ष्मीपुर पिथौरा के निवासियों ने बंद पानी टंकी को शुरू करने संबंधी आवेदन किया। ग्राम बम्हनी महासमुंद से सुखीराम साहू ने वृद्धा पेंशन हेतु आवेदन, ग्राम बिछियां बसना से अहिल्या बाई ने सीमांकन संबंधी त्रुटि को लेकर आवेदन, ग्राम पंचायत कौंवाझर में वित्तीय अनियमितता को लेकर आवेदन, ग्राम सुखीपाली पिथौरा से शंकर दीप ने रोजगार सहायक की अनियमितता को लेकर आवेदन, ग्राम खट्टी महासमुंद निवासी कांतिबाई ने पेंशन हेतु आवेदन, ग्राम घोघरा पिथौरा निवासी भैयाराम गोंड ने फसल बीमा संबंधी आवेदन किए। कलेक्टर लंगेह ने जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों का प्राथमिकता के साथ निराकरण के लिए निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ एस आलोक सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।