
महासमुंद : सुशासन तिहार में प्राप्त सीमांकन शिकायतों का निराकरण शुरू, राजस्व टीम ने की स्थल पर नाप
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत में "सुशासन तिहार" अंतर्गत ग्रामीण नागरिकों को उनकी समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए प्रशासनिक पहल भी शुरू हो गई है । राजस्व प्रकरण का निराकरण किसानों के लिए बहुत अहम है। एक इसी कड़ी में महासमुन्द जिले के ग्राम चौकबेड़ा निवासी बृजप्रसाद ने उपतहसील पटेवा में एक आवेदन प्रस्तुत किया है, जिसमें उन्होंने ग्राम बम्बुरडीह स्थित अपनी कृषि भूमि (खसरा नंबर 490, रकबा 0.28 हे.) का सीमांकन कराने की मांग की है।
आवेदक ने बताया कि वे एक कृषक हैं और भूमि की स्पष्ट सीमांकन से उन्हें खेती कार्यों में सुविधा होगी व भविष्य में किसी भी प्रकार के भूमि विवाद से बचा जा सकेगा।
इसके साथ ही आवेदन के साथ आवश्यक दस्तावेज – बी1, खसरा, नक्शा एवं चालान की प्रति भी संलग्न की गई है। नागरिकों द्वारा शिकायतों में सीमांकन की मांग की गई थी। कलेक्टर विनय लंगेह के निर्देश पर तहसीलदार कृष्ण कुमार साहू और राजस्व विभाग की टीम ने संबंधित स्थलों पर जाकर नाप-जोख की कार्रवाई की।
इस अवसर पर पटवारी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। राजस्व अधिकारियों ग्रामीणों के विश्वास दिलाया है कि सभी शिकायतों का जल्द और निष्पक्ष समाधान किया जाएगा ताकि लोगों को राहत मिल सके।