
महासमुंद सहित छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में बारिश की संभावना, मेघदूत ऐप से जाने अपने जिले के मौसम की ताजा जानकारी
भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से प्राप्त जानकारी के आधार पर रायपुर महासमुंद, गरियाबंद और कांकेर सहित कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.
मौसम पूर्वानुमान के अनुसार आगामी पांच दिवस 13 से 17 नवम्बर के मध्य कांकेर जिले में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है, आसमान में बादल छाये रहने के साथ अधिकतम तापमान 31.0-30.0 डिग्री से. और न्यूनतम तापमान 20.0 डिग्री से. तथा 2.0-3.0 किमी प्रति घंटे की गति से चलने की संभावना है.
किसानों को सलाह दी गई है कि, कटी हुयी फसलों तथा अनाज से भरे बोरो को सुरक्षित छायेदार स्थानों पर ढककर रखे फसलों अनाजो के भीगने से गुणवत्ता पर असर पड़ेगा बारिश समाप्त होने पर भीगी हुयी फसलों को अच्छी तरह से सुखाकर मिंजाई कार्य करें. रबी फसलों के लिए उन्नत तथा रोग प्रतोरोधक किस्मो के बीजों का चयन करें मौसम में असामयिक परिवर्तन की जानकारी के लिए अपने एंड्राइड मोबाइल में प्ले स्टोर के माध्यम से या भारत मौसम विज्ञान विभाग के वेबसाइट से मेघदूत एप इंस्टाल कर जानकारी ले सकते है.
मेघदूत ऐप
किसानों को मौसम की जानकारी उपलव्ध करवाने और फसलों व पशुओं संबंधी विशेष कृषि सलाह लाभार्थीयों तक पहुंचाने के लिए मेघदूत एप 2020 को शुरु किया गया है. जिसके माध्यम से किसानों व अन्य वर्ग के लोगों को मौसम की स्टीक भविष्यवाणी की जानकारी मिलती है. जिसमें पिछले 10 दिन तथा अगले 5 दिन के मौसम मापदंड जैसे तापमान, नमी, बारिश, हवा की गति तथा हवा की दिशा संबंधी जानकारी इस एप के दवारा मिलती है। यह एप छत्तीसगढ़ के सभी जिलों की शुरु की गई है. इसमें हर जिले के लिए बारिश, तूफान, ओलावृष्टि, तेज हवाएं आदि के लिए अगले 3 घंटों की मौसम भविष्यवाणी की जानकारी मिलती है.
इसकी सहायता से किसान अपनी फसलों को मौसम की मार से बचा सकेगें और उन्हे फसलों की सिंचाई करने व खाद दवाइयों का प्रयोग करने से पहले मौसम की स्थिति का भी पता चल जाता है. इस एप को किसानो की सुविधा के अनुसार ही तैयार किया गया है. ताकि उनकी फसलों को नुकसान से वचाया जा सके.
मेघदूत एप को डाउनलोड करने के लिए लाभार्थी को Google Play Store मे जाना है. अब आपको search box में Meghdoot App टाइप कर enter वटन पे किल्क कर देना है. यहां किल्क करते ही आप अगले पेज मे आ जाओगे. अब आपको दिए गए लिंक पर किल्क करना है. यहां किल्क करने के बाद आपको Meghdoot App को डाउनलोड और इंस्टाल करना है.
मेघदूत एप का कैसे करें इस्तेमाल
मेघदूत एप को डाउनलोड करने के बाद आपको अपने मोबाइल फोन मे इस एप का आइकन दिखाई देगा. आपको उस पर किल्क कर उसे ऑप्न करना है. अब आपको इसमे दी गई जानकारी भरनी होगी. सारी प्रक्रिया होने के वाद आप इस एप का इस्तेमाल कर सकते हो. ये एप अंग्रेजी और देश की क्षेत्रीय भाषाओं में उपलव्ध है. फसलों और जानवरों की विशेष खेती की सलाह सीधे तौर पर डैशबोर्ड पर उपलब्ध होगी. इसके अलावा लाभार्थी को मौसम के संवध मे स्टीक जानकारी मिलेगी. इसके इस्तेमाल से लाभार्थी को फसलों को होने वाले नुकसान से वचाया जाएगा.