news-details

नवीन तहसील के वर्चुअल शुभारंभ कार्यक्रम में विधायक चंदन कश्यप हुए शामिल

विधायक चंदन कश्यप की प्रयास से भानपुरी एवं मर्दापाल क्षेत्र की जनता को मिला नवीन तहसील की सौगात

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भानपुरी एवं मर्दापाल तहसील का किया वर्चुअल शुभारंभ

विधायक चंदन कश्यप मर्दापाल से हुए वर्चुअल कार्यक्रम मे शामिल।

भानपुरी : सोमवार को छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के नवीन तहसीलों का शुभारंभ किया जिसमें नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत भानपुरी एवं मर्दापाल भी शामिल है।मर्दापाल से वर्चुअल माध्यम से विधायक नारायणपुर विधानसभा एवं अध्यक्ष छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड चंदन कश्यप हुए शामिल। कार्यक्रम की शुभारंभ छत्तीसगढ़ राज्य गीत के साथ हुआ। कार्यक्रम मे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष एवं भानुप्रतापुर विधायक मनोज मंडावी ने श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने वर्चुअल माध्यम से नवीन तहसीलों के साथ राजीव गांधी किसान योजना, गौ धन न्याय योजना, राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को राशि का अंतरण भी किया। साथ ही न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मुंग, उड़द एवं अरहर क्रय की अभिनव पहल एवं नामांतरण सरलीकरण पोर्टल की शुभारंभ किया।इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दी।

कार्यकम मे विधायक कश्यप ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार और माननीय भूपेश बघेल मुख्यमंत्री बने हैं तब से सरकार का चार साल भी पूरे नही हुआ है लिकिन छत्तीसगढ़ में विकास की गंगा बह रहा और जब मुख्यमंत्री जी का मेरे विधानसभा क्षेत्र में आगमन हुआ था तब क्षेत्रवासियों और मैंने भानपुरी मर्दापाल छोटे डोंगर को तहसील बनाने का मांग किए तब मुख्यमंत्री ने तत्काल उप तहसील का घोषणा किए और कुछ महीने बाद ही तहसील बना दिया ऐसी मुख्यमंत्री को मैं धन्यवाद देता हूं अब भानपुरी और मर्दापाल में तहसील बनने से यहां की जनता को अब बस्तर और कोंडागांव जाना नहीं पड़ेगा अब यही सारे काम होंगे साथ ही मुख्यमंत्री जी ने आज किसान नया योजना और गोधन न्याय योजना के तहत किसानों के खाते पर राशि डाले हैं और मैं मर्दापाल के जनता को भी बताना चाहता हूं कि की मर्दापाल में आने वाला वक्त हमें महाविद्यालय खुलेगा जिससे बच्चो को शिक्षा के लिए कोंडागांव जाना नहीं पड़ेगा।

इस दौरान वर्चुअल कार्यक्रम मे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कैबिनेट मंत्री टी. एस. सिंहदेव,कवासी लखमा,ताम्रध्वज साहू,रविन्द्र चौबे,अमरजीत भगत,जय सिंह अग्रवाल,कैबिनेट के अन्य मंत्रीगण सांसद प्रतिनिधि श्याम दिवान, विधायक प्रतिनिधि सालीक बघेल,वरिष्ठ कांग्रेसी अचल वाजपेयी, श्यामसुंदर पांडे, मंगल सेठिया, महेंद्र पांडे, फतेसिंह परिहार,जनपद सदस्य निलय कश्यप,युवा कांग्रेस अध्यक्ष, अनिल बघेल, ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष धनुर्जय नेताम,कोण्डागांव जिला पंचायत उपाध्यक्ष भगवती पटेल सुखराम पोयाम,कोण्डागांव जनपद उपाध्यक्ष मनोज सेठिया, शिवलाल मंडावी, वरुण सेठिया, देवेंद्र कोर्राम, जया ध्रुव,अभिषेक वाजपेयी, जीवन सेठिया,लक्ष्मण दिवान, प्रेम पानिग्राही,भुवनेश्वर बघेल, छोटू चौबे,सोनधर दिवान,कोण्डागांव कलेक्टर दीपक सोनी कलेक्टर बस्तर चंदन कुमार, तहसीलदार कमल किशोर साहू, नायब तहसीलदार चित्रसेन साहू,सीईओ जनपद पंचायत जयभान सिंह राठौर, विभागीय अधिकारियों सहित अन्य कांग्रेसी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।




अन्य सम्बंधित खबरें