
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि हेतु ग्राम पंचायतों में होगा ई-केवाईसी शिविर का आयोजन, जानें कब, कहाँ लगेगी शिविर
जिला नारायणपुर मे प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत ई-केवाईसी शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में पंजीकृत किसानों का प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि, ई-श्रम कार्ड एवं आयुश्मान कार्ड हेतु केवाईसी किया जायेगां। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में केवाईसी शिविरों का आयोजन 30 जनवरी से 2 फरवरी 2023 तक पंजीकृत हितग्राहियों को लाभ पहुंचाने हेतु शिविर का आयोजन होगा।
उक्त क्रम में ग्राम बेलगांव में 31 जनवरी को, खड़कागांव में 1 फरवरी को, कुकड़ाझोर में 2 फरवरी को, पालकी में 30 जनवरी को, बम्हनी में 31 जनवरी को, केरलापाल में 1 फरवरी को, सोनपुर में 2 फरवरी को, करलखा में 30 जनवरी को, भरण्डा में 31 जनवरी को, खड़कागांव में 1 फरवरी को, बोरपाल में 30 जनवरी को, एड़का में 31 जनवरी को, दुग्गाबेंगाल में 1 और 2 फरवरी को, उड़िदगांव में 30 जनवरी को, रेमावण्ड में 31 जनवरी को, बोरावण्ड में 1 फरवरी को, कड़हागांव में 30 जनवरी को, बेनूर में 31 जनवरी को, भाटपाल में 1 फरवरी को, गढ़बेंगाल में 30 जनवरी को, फरसगांव में 31 जनवरी को, हलामीमुंजमेटा में 1 फरवरी को, करमरी में 2 फरवरी को, छिनारी में 30 जनवरी को, कोलियारी में 31 जनवरी को, पल्ली में 1 फरवरी को, महिमागवाड़ी में 2 फरवरी को, धौड़ाई में 30, 31 और 1 फरवरी को, सुलंेगा (धौड़ाई) में 2 फरवरी को, कांेगेरा में 30 जनवरी को, छोटेडांेगर में 31 जनवरी को, कन्हारगांव में 1 फरवरी को, गौरदण्ड में 30 जनवरी को, बागबेड़ा में 31 जनवरी को, छोटेडांेगर में 1 फरवरी को और मढ़ोनार में 2 फरवरी को शिविर का आयोजन किया जायेगा। इसमें आयुश्मान कार्ड हेतु आधार कार्ड, मोबाईल नंबर, राशन कार्ड, ई-श्रम कार्ड के लिए आधार कार्ड, मोबाईल नंबर, पास बुक,नामिनि का आधार कार्ड एवं प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि के लिए आधार कार्ड एवं मोबाईल नंबर होना जरूरी है।