
बसना : बंसुला स्कूल का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित
शासकीय प्रा. शाला बंसुला का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में प्रधान पाठक रमेश चंद्र शर्मा, समिति के अध्यक्ष चमेली सागर, उपाध्यक्ष नरेंद्र यादव, पंच उमेश साव, उपस्थित थे। इस अवसर पर शर्मा सर ने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रदान किए। विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा।
कक्षा पहली में प्रथम नेहा साव, ममता साहू, द्वितीय स्थान सौम्यदीप, तृतीय स्थान चैतन्य सागर, कक्षा दूसरी में प्रथम स्थान उर्मी साहू, दीपांजलि साव, द्वितीय स्थान श्रद्धा प्रजापति ,तृतीय स्थान तन्मय पटेल। कक्षा तीसरी में प्रथम स्थान भावना साव, द्वितीय स्थान दीप्ति यादव, तृतीय स्थान शर्मिष्ठा साहू, काव्या मिर्धा, सौर्य भट्ट। कक्षा चौथी में प्रथम स्थान शीतांशु सागर, द्वितीय स्थान वेदांत, तृतीय स्थान मानसी साहू। कक्षा पांचवी में प्रथम स्थान रोहन चौहान, द्वितीय स्थान धर्मवीर साव, तृतीय स्थान हेतल यादव, सृजन निषाद ने प्राप्त किया। सभी प्रतिभावान विद्यार्थियों को अतिथियों के द्वारा तिलक लगाकर एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। पूरे विद्यालय में सबसे अधिक उपस्थिति के कारण मयंक सेठ कक्षा चौथी को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बहुत अधिक संख्या में पालक गण उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रवीर कुमार बेहरा, अनीता साहू ,सीता साहू पुष्पांजलि बगर्ती का विशेष योगदान रहा।