news-details

महार-हल्बा समाज के सामाजिक भवनो का मंत्री लखमा ने किया लोकार्पण

नारायणपुर। वाणिज्यकर (आबकारी) वाणिज्य एवं उद्योग तथा जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने बुधवार को नारायणपुर के कुम्हारपारा में अखिल भारतीय आदिवासी हल्बा समाज 32 गढ़ के लिए निर्मित सामाजिक भवन एवं ग्राम बिंजली में महार समाज के लिए निर्मित भवन का लोकार्पण किया। उन्होने राज्य शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओ का उल्लेख किया। 

उन्होने कहा कि राज्य शासन द्वारा कृषि शिक्षा स्वास्थ्य सहित सामाजिक विकास के लिए अनेक कार्य किये जा रहे है। राज्य सरकार द्वारा समाज के लोगो के हितो को ध्यान में रखते हूए इस प्रकार के भवनो के निर्माण के लिए राशि स्वीकृत की गई है। इन भवनो का उपयोग समाज के लोग बैठक एवं अन्य सामाजिक कार्य कर सकेंगे। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ हस्त शिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं नारायणपुर विधानसभा के विधायक चंदन कश्यप, जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती श्यामबती नेताम,उपाध्यक्ष देवनाथ उसेण्डी,जनपद पंचायत अध्यक्ष पंडीराम वड्डे, ओरछा जनपद पंचायत के अध्यक्ष श्रीमति मालती नुरेटी, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मांझी, उपाध्यक्ष प्रमोद नैनवाल, अन्य जनप्रतिनिधी गण,नागरिक एवं समाज के पदाधिकारी उपस्थित थें।




अन्य सम्बंधित खबरें