news-details

बस्तर सांसद दीपक बैज व नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव मे हुए शामिल...

बच्चों को नियमित स्कूल भेज कर अपने बच्चों को शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़े - सांसद बैज..

आज बस्तर सांसद दीपक बैज व नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव मे शामिल होने नारायणपाल एवं देवड़ा हाई स्कूल पहुंचे जहां उनका स्वागत पारंपरिक रूप से ढोल नगाड़े के साथ किया गया..कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा माता सरस्वती की छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। साथ ही नव प्रवेशित बच्चो को गणवेश एवं पुस्तक का वितरण भी अतिथियों द्वारा किया गया,इस दौरान नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप ने मांदरी नर्तक दल को 10 हजार देने की घोषणा की साथ ही साथ माता मंदिर के परिसर को समतलीकरण करवाने की घोषणा भी की..इसके पश्चात सांसद व विधायक ने छात्र दुर्घटना बीमा अंतर्गत मृतक छात्रों के पालकों को एक लाख रुपए का चेक भी वितरण किया..

कार्यक्रम के दौरान सांसद दीपक बैज ने कहा कि कड़ी मेहनत कर अच्छी पढ़ाई से आप अपने माता - पिता और क्षेत्र का नाम रोशन कर सकते है। कोई कलेक्टर तो कोई एसपी आज आप के ही बीच से बनेंगे इसलिए आपको कड़ी मेहनत करनी है। माता - पिता और गुरूजनों के दिखाए रास्ते पर चलते हुए हुए आपको पढ़ाई करना है। आज हमारी सरकार बच्चों को निःशुल्क गणवेश,किताबे,साइकिल और मध्याह्न भोजन भी दे रहीं है ताकि प्रदेश के बच्चे बेहतर शिक्षा मिल सके। आज प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने शिक्षा के क्षेत्र मे नवीन क्रांति लाया है। आज जगह जगह स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम विद्यालय की स्थापना हुई है, महाविद्यालयों की स्थापना हुई है ताकि आपको अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा और उच्च शिक्षा ग्रहण करने बाहर जाना ना पड़े।

विधायक चंदन कश्यप ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाने प्रदेश की कांग्रेस सरकार लगातार प्रतिबध्द है,हमारी सरकार आज आप लोगों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान कर रही है।आपको केवल कड़ी मेहनत करके कुछ कर दिखाना है,माता-पिता और क्षेत्र का नाम रोशन करना है। विधायक ने आगे कहा कि शिक्षको के लिए सबसे कठिन कार्य है प्राथमिक और माध्यमिक स्तर के बच्चों को शिक्षा प्रदान करना। यही स्तर है आपको अपने लक्ष्य को तय करने का और अच्छी शिक्षा ग्रहण करके अपने भविष्य संवारने का।

इस दौरान सांसद दीपक बैज,क्षेत्रीय विधायक चंदन कश्यप,सिहावा नगरी की पूर्व विधायक अंबिका मरकाम,जिला पंचायत सदस्य धमतरी मीना बंजारे,सरपंच शकरू राम कश्यप,मोसू राम बघेल,लखेश्वर ठाकुर,बबलू बघेल,सोनू राम कश्यप,चरण भगत,लक्ष्मण कश्यप,प्रकाश चतुर्वंशी,जोगेंद्र पांडे,सरपंच कोता कश्यप पुजारी पैदा राम,अर्जुन कोटवार,मोहन मौर्य,बी ई ओ अरुण देवांगन,बी आर सी महेश ठाकुर,सी एस सी घोटिया सहित छात्र-छात्राएं, पालकगण,एवम शिक्षकगण मौजूद रहे।




अन्य सम्बंधित खबरें