news-details

कांकेर मुठभेड़ पर बोले गृह मंत्री अमित शाह, देश को नक्सलवाद के दंश से मुक्त करने के लिए संकल्पित मोदी सरकार

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में मंगलवार को हुए एनकाउंटर में 29 नक्सलियों के मारे जाने के बाद देशभर में सुरक्षाबलों की तारीफ की जा रही है. इसी कड़ी में कवर्धा दौरे पर आए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नक्सली मामले में अपनी प्रतक्रिया दी है. उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस ने पांच सालों में नक्सलियों पर प्रभावी कार्रवाई की है. लेकिन भाजपा के शासन आते ही पुलिस-नक्सली मुठभेढ़ के मामले बढ़े हैं. भाजपा फर्जी एनकाउंटर कराती है, आदिवासियों को परेशान करती है. गलत तरीके से झुठे मामले में फंसाने की धमकी दी जाती है. गिरफ्तारियां की जाती हैं. बस्तर और कांकेर जैसे क्षेत्र में ये चल रहा है.’


छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ जो ऑपरेशन किया गया है उसको लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया है. गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, ‘आज छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के ऑपरेशन में बड़ी संख्या में नक्सली मारे गये हैं. इस ऑपरेशन को अपनी जांबाजी से सफल बनाने वाले सभी सुरक्षाकर्मियों को बधाई देता हूं और जो वीर पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. नक्सलवाद विकास, शांति और युवाओं के उज्ज्वल भविष्य का सबसे बड़ा दुश्मन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम देश को नक्सलवाद के दंश से मुक्त करने के लिए संकल्पित हैं. सरकार की ऑफ़ेंसिव नीति और सुरक्षा बलों के प्रयासों के कारण आज नक्सलवाद सिमट कर एक छोटे से क्षेत्र में रह गया है. जल्द ही छत्तीसगढ़ और पूरा देश पूर्णतः नक्सल मुक्त होगा.’






अन्य सम्बंधित खबरें