BREAKING: बीजापुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़,एक नक्सली ढेर...हथियार भी बरामद
कांकेर : - जिले में 16 अप्रैल को हुई मुठभेड़ में 15 महिला समेत कुल 29 नक्सली मारे गए थे । छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर के केशकुतुल इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर आ रही है।एक नक्सली मारा गया है, वहीं हथियार भी बरामद किए गए हैं।बता दे भैरमगढ़ क्षेत्रान्तर्गत् केशकुतुल-केशामुंडी के जंगलों में डिविजन सप्लाई टीम कमांडर कवासी पण्डरू एवं अन्य 15-20 नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर डीआरजी बीजापुर की टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी।
प्रात: 5.30 बजे केशकुतुल के जंगल में पुलिस बीच नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में 1 नक्सली ढेर, मौके से हथियार, विस्फोटक एवं अन्य नक्सली सामग्री बरामद। क्षेत्र में सघन गश्त सर्चिंग की कार्यवाही जारी है। एसपी जितेंद्र यादव ने कहा कि मुठभेड़ स्थल के आसपास सर्चिंग अभियान जारी है।
अन्य खबरें
अन्य सम्बंधित खबरें