news-details

CG : खेत में भाजी तोड़ने गई युवती की करंट लगने से मौत

कांकेर जिले के चारामा थाना अंतर्गत एक युवती बिजली के अवैध कनेक्शन की चपेट में आकर मौत के मुंह मे समा गई। ईंट भट्ठे के संचालक ने अवैध तरीके से बिजली का कनेक्शन फैला रखा था जिसकी चपेट में युवती आ गई और मौत हो गई।

एसडीओई मोहशीन खान ने बताया कि चारामा थाना अंतर्गत बोथा गांव में रहने वाली 18 वर्षीय युवती जागेश्वरी साहू खेत मे भाजी तोडने गई थी। जहां करंट की चपेट में आने से युवती की मौत हो गई है। गौरतलब है कि ईंट भट्ठे के लिए संचालक ने अवैध कनेक्शन लिया था जांच के उपरांत ईंट भट्ठा संचालक के ऊपर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।




अन्य सम्बंधित खबरें