news-details

सर्चिंग पर निकले सुरक्षा बलों को मिली कामयाबी, 2 मिलिशिया नक्सली गिरफ्तार

 दंतेवाड़ा। जिले में आज डीआरजी और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम सर्चिंग पर निकले थे, तभी दो नक्सलियों को छिपते देख। जवानों ने घेराबंदी कर 2 जन मिलिशिया नक्सली को धर दबोचा। बता दें कि यह दोनों नक्सली केशापारा और पोटाली में बन रहे रोड के सुरक्षा में लगे जवानों को देख कर छुप रहे थे।


इस दौरान डीआरजी और सीआरपीएफ की टीमों ने इन्हें देखते ही घेराबंदी कर दी और दोनों को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की पूछताछ में दोनों नक्सलियों ने मिलिशिया के पद पर काम करना स्वीकार किया है। जवानों ने इनके कब्जे से 1 नग टिफिन बम, 2 नग डेटोनेटर, बिजली वायर, 1 नग सेल, 5 नग बम पटाखा और नक्सल पर्चा बरामद किया है। बताया जा रहा है कि इन नक्सलियों पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।






अन्य सम्बंधित खबरें