कांकेर में मुठभेड़ : महिला माओवादी ढेर, हथियार और नक्सल सामग्री बरामद
कांकेर। 9 जुलाई 2024 को कांकेर जिले के थाना छोटेबेठिया के ग्राम बिनागुंडा के जंगल में डीआरजी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों द्वारा घटना स्थल की सर्चिंग के दौरान 1 महिला माओवादी का शव और भारी मात्रा में हथियार एवं नक्सल सामग्री बरामद की गई। इस संयुक्त ऑपरेशन में कांकेर डीआरजी, बस्तर फाइटर्स, और बीएसएफ की 30वीं एवं 94वीं वाहिनी के जवान शामिल थे। सभी जवान सुरक्षित हैं और सर्च अभियान जारी है।
बता दें कि मुठभेड़ में मारी गई महिला माओवादी पीएलजीए कंपनी नंबर 5 की सदस्य थी। विस्तृत शिनाख्त कार्रवाई सुरक्षा बलों के कैंप वापसी के बाद की जाएगी। इस मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में अपनी उपस्थिति और बढ़ा दी है, ताकि नक्सल गतिविधियों को नियंत्रित किया जा सके।
अन्य खबरें
अन्य सम्बंधित खबरें