CG : अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे खड़ी 12 दो पहिया वाहनों को मारी ठोकर
कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर में एक अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे खड़ी 12 दो पहिया वाहनों को ठोकर मार दी. जिसके चलते इस घटना में दुर्घटना में चार लोग घायल हुए हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना भानुप्रतापपुर के मुख्य चौक के पास की है. जहां पर अंतागढ़ रोड में रोशन लाज के आगे कई दो पहिया वाहनें खड़ी थीं.
इस दौरान एक तेज रफ्तार कार ने सभी वाहनों को चपेट में लिया और खुद डिवाइडर पर जा घुसी. ऐसे में बाइकों पर बैठे चार लोग भी कार की चपेट में आ गए. फिलहाल इन तीन घायलों को इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है. जानकारी के मुताबिक कार चालक नशे में धुत बताया जा रहा है. वहीं कार चालक को पुलिस ने अपनी कस्टडी में ले लिया है.
अन्य खबरें
अन्य सम्बंधित खबरें