बसना ब्रेकिंग : सड़क किनारे पिकअप वाहन अड़ाकर खेत से बोर मोटर चोरी का प्रयास
आहट सुनकर धान फड़ के मुंशी हमालो के अचानक पहुंचने से पिकप वाहन और बोर मोटर को छोड़कर सरपट भागे चोर
बसना : बीती रात को कुछ अज्ञात चोरो द्वारा इस छोटा हाथी वाहन से आये और एन एच ५३में जहां छान्दनपुर धान खरीदी केंद्र के ठीक सामने रोड किनारे गाडी खडी कर पास में लगे गुलाब सिंह पटेल के बोरवेल मोटर पंप को चोरी कि नियत से निकाल कर चोरी करने लगे मोटर निकालने से आने वाली आवाज को सुन कर धान खरीदी केंद्र के हेमाल लोग जब देखने आऐ तो इस वाहन को छोड़ कर चोर भाग खड़े हुए तब किसान के द्वारा पुलिस थाना बसना में सुचना के बाद उक्त वाहन को छान्दनपुर लाया गया है बताया जा रहा है कि नम्बर के आधार पर यह वाहन लहरौद पडाव पिथौरा दिखा रहा है ज्ञात हो कई बार यह पिकप कबाड़ी लिए गांव व आस पास के गांव मे भी देखा गया है और छान्दनपुर और आस पास के गांव में इसी तरह कई मोटर पंप एवं बिजली ट्रांसफॉर्मर आईल ट्रांसफार्मर क्वाल कि चोरी हो चुकी है.
समाचार लिखें जाने तक उक्त मालवाहक को ग्राम छान्दनपुर लाकर खड़ा किया गया है.