
इस बैंक में क्रेडिट ऑफिसर के 1000 पदों पर होगी नियुक्तियां, ग्रेजुएट युवा कर सकेंगे आवेदन, जाने डिटेल
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने क्रेडिट ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 1000 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। Central Bank Credit Officer Vacancy 2025 की अधिसूचना 30 जनवरी 2025 को जारी की गई है, और इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 30 जनवरी 2025 से 20 फरवरी 2025 तक स्वीकार किए जाएंगे। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.centralbankofindia.co.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
कुल पद
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया क्रेडिट ऑफिसर की यह वैकेंसी JMGS स्केल पर जनरल बैंकिंग के लिए निकाली गई हैं। कैटेगिरी वाइज श्रेणी क्रेडिट ऑफिसर की वैकेंसी एससी 150, एसटी 75, ओबीसी 270, ईडब्ल्यूएस 100, सामान्य 405 कुल 1000 है।
योग्यता
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में क्रेडिट ऑफिसर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय, कॉलेज या संस्थान से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएट होना जरूरी है। एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूबीडी अभ्यर्थियों के लिए अंक प्रतिशत 55 प्रतिशत निर्धारित किया गया है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के दौरान अभ्यर्थियों के पास वैलिड मार्क-शीट/डिग्री सर्टिफिकेट आदि होना चाहिए। इससे संबंधित विस्तृत जानकारी अभ्यर्थी भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं।
नोटिफिकेशन लिंक
आयुसीमा-
सेंट्रल बैंक की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 30 वर्ष होनी चाहिए। यानी उम्मीदवारों का जन्म 30 नवंबर 1994 से पहले और 30 नवंबर 2004 के बाद का नहीं होना चाहिए। उम्र की गणना 30 नवंबर 2024 के आधार पर की जाएगी। ऊपरी उम्र में आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट दी गई है।
सैलरी-
इस पद पर चयनित अभ्यर्थियों को ₹48480 से ₹85920 रुपये तक प्रति माह वेतन दिया जाएगा।
चयन प्रक्रिया-
सेंट्रल बैंक की इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन शुल्क-
ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/महिला अभ्यर्थियों को 150 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं अन्य सभी वर्गों के लिए परीक्षा शुल्क 750 रुपये निर्धारित किया गया है।