
इंडियन कोस्ट गार्ड ने 300 पदों पर वैकेंसी निकाली, 10वीं-12वीं पास करें आवेदन
इंडियन कोस्ट गार्ड यानी भारतीय तटरक्षक बल (ICG) ने नाविक (जनरल ड्यूटी) और नाविक (घरेलू ब्रांच) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 फरवरी से शुरू होगी और आवेदन की लास्ट डेट 25 फरवरी 2025 है.
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार कोस्ट गार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट joinindiancoastguard.cdac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के तहत कुल 300 पद भरे जाएंगे, जिसमें नाविक (जनरल ड्यूटी) के 260 पद और नाविक (घरेलू ब्रांच) के 40 पद शामिल हैं.
पात्रता मानदंड क्या हैं?
शैक्षणिक योग्यता- नाविक (जनरल ड्यूटी) पद के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैथ्स और फिजिक्स में 12वीं पास होना जरूरी है, जबकि नाविक (घरेलू ब्रांच) के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है.
उम्र सीमा- इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतम 22 साल होनी चाहिए यानी उनका जन्म 1 सितंबर 2003 से 31 अगस्त 2007 के बीच हुआ होना चाहिए. हालांकि सरकारी नियमानुसार ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में 3 साल और एससी/एसटी को उम्र सीमा में 5 साल की छूट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क कितना है?
इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 300 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा, जबकिएससी/एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है. शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड या यूपीआई के माध्यम से ऑनलाइन किया जाना चाहिए.
आवेदन कैसे करें?
सबसे पहले इंडियन कोस्ट गार्ड की आधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastguard.cdac.in पर जाएं.
फिर वैलिड ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर का उपयोग करके रजिस्ट्रेशन करें.
उसके बाद आवेदन पत्र में सही डिटेल्स भरें.
अब अपनी फोटो और साइन सहित सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
उसके बाद आवेदन शुल्क (अगर लागू हो) का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें.
चयन प्रक्रिया क्या है?
इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन 3 चरणों में किया जाएगा. पहले चरण में कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा होगी, फिर दूसरे चरण में फिजिकल फिटनेस टेस्ट होगा, जिसमें उम्मीदवारों को 7 मिनट में 1.6 किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी, 20 उठक-बैठक और 10 पुश-अप भी मारने होंगे. इसके बाद तीसरे चरण में उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट्स वैरिफिकेशन होगा.
अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार इंडियन कोस्ट गार्ड की आधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastguard.cdac.in देख सकते हैं.