news-details

Jio लेकर आया अपने यूजर्स के लिए सबसे सस्ता प्लान, 20 रुपये ज्यादा खर्च कर पाएं SonyLiv और Zee5 का सब्सक्रिप्शन

अगर आप Jio यूजर हैं तो महज 20 रुपये एक्स्ट्रा देकर SonyLiv और Zee5 का सब्सक्रिप्शन पा सकते हैं. दरअसल, जियो अपने कई प्लान में OTT सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रही है. एक ऐसे ही प्लान में यूजर्स अगर 20 रुपये अतिरिक्त खर्च करते हैं तो उन्हें एक की जगह दो OTT का फ्री सब्सक्रिप्शन मिल सकता है. आइए जानते हैं कि हम कौन-से प्लान की बात कर रहे हैं.

Jio का 1029 रुपये का प्लान

इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन है. इसमें रोजाना 2GB डेटा के हिसाब से कुल 168GB डेटा ऑफर किया जा रहा है. इसके साथ यूजर्स को फ्री कॉलिंग, अनलिमिटेड 5G डेटा और रोजाना 100 SMS भी दिए जा रहे हैं. प्लान में एक्स्ट्रा बेनेफिट के तौर पर जियो सिनेमा, जियो टीवी और जियो क्लाउड का एक्सेस और 84 दिनों तक अमेजन प्राइम लाइट का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है. इस प्लान से 20 रुपये अधिक देकर यूजर्स 2 OTT का सब्सक्रिप्शन पा सकते हैं.

J


जियो के इस प्लान के सारे बेनेफिट 1029 रुपये वाले प्लान के बराबर है. इसमें भी यूजर्स को 84 दिनों तक डेली 2GB डेटा, 100 SMS, फ्री कॉलिंग और अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर किया जा रहा है. इस प्लान में यूजर्स को जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का फ्री एक्सेस भी मिलता है. साथ ही इसमें अमेजन प्राइम लाइट की जगह सोनी लिव और जी5 का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है. इन्हें जियो टीवी के जरिए एक्सेस किया जा सकता है.

Airtel का 1199 रुपये वाला प्लान

Jio की टक्कर में Airtel भी OTT सब्सक्रिप्शन वाला प्लान ऑफर करती है. कंपनी के 1199 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 84 दिनों की वैलिडिटी मिल रही है. इस दौरान डेली 2.5GB डेटा, फ्री कॉलिंग, अनलिमिटेड 5G डेटा और रोजाना 100 SMS मिलते हैं. इसके साथ कंपनी अमेजन प्राइम मेंबरशिप भी ऑफर कर रही है.





अन्य सम्बंधित खबरें