
बैंक ऑफ बड़ौदा में बंपर पदों पर निकली भर्ती, जानें कब तक कर सकते हैं अप्लाई?
बैंकिंग फील्ड में काम करने की इच्छा है तो ये खबर आपके लिए काम की है. बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने अप्रेंटिसशिप के बंपर पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 19 फरवरी से शुरू हो गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.bankofbaroda.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
इस भर्ती अभियान के जरिए बैंक में अप्रेंटिसशिप के कुल 4 हजार पदों को भरा जाएगा. आइए जानते हैं इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए जरूरी पात्रता क्या है?
शैक्षिक योग्यता
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक पास होना जरूरी है.
उम्र सीमा
उम्मीदवार की आयु 20 वर्ष से कम और 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी.
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती में जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 800 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क 600 रुपये होगा. पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये का शुल्क जमा करना होगा. इसके साथ ही आवेदन शुल्क के साथ जीएसटी का भुगतान अलग से करना होगा.
कैसे होगा चयन
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले लिखित परीक्षा (ऑनलाइन टेस्ट) में सम्मिलित होना होगा. लिखित परीक्षा में सफलता पाने के बाद उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन और लोकल लैंग्वेज टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. सभी चरणों में सफलता प्राप्त करने के बाद उम्मीदवारों को अंतिम मेरिट लिस्ट में जगह मिलेगी.
आवेदन प्रक्रिया
उम्मीदवारों को सबसे पहले बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर "करियर" सेक्शन में जाना होगा. फिर "करेंट ओपनिंग" में अप्रेंटिसशिप भर्ती से संबंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद उम्मीदवारों को आवश्यक विवरण भरने होंगे और फिर आवेदन शुल्क जमा करने के बाद आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी. आवेदन करने के बाद उम्मीदवारों को उसका प्रिंटआउट लेना होगा.