news-details

Apple का सबसे सस्ता iPhone 16e भारत में लॉन्च, इस डेट से सेल होगी शुरू

iPhone 16e: Apple ने 2025 का सबसे किफायती iPhone, iPhone 16e, लॉन्च कर दिया है. यह दमदार A18 चिप और Apple Intelligence के साथ आता है.

स्मार्टफोन में 6.1-इंच Super Retina XDR डिस्प्ले, 48MP Fusion कैमरा, और Emergency SOS जैसी सैटेलाइट फीचर्स दिए गए हैं.

भारत में iPhone 16e की कीमत और उपलब्धता

Apple iPhone 16e की भारत में शुरुआती कीमत ₹59,900 है, जो 128GB वेरिएंट के लिए है.

वहीं 256GB मॉडल की कीमत ₹69,900 है।

जबकि 512GB मॉडल की कीमत ₹89,900

कलर

यह स्मार्टफोन दो रंगों – ब्लैक और व्हाइट में उपलब्ध होगा.

कब कर सकते हैं आर्डर

ग्राहक इसे 21 फरवरी शाम 6:30 बजे से प्री-ऑर्डर कर सकते हैं, जबकि 28 फरवरी से इसकी सेल शुरू होगी.
इसे Apple.in, अधिकृत Apple स्टोर्स, और प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स से खरीदा जा सकता है.

iPhone 16e के टॉप फीचर्स

A18 चिप – तेज़ परफॉर्मेंस, मशीन लर्निंग के लिए 16-कोर Neural Engine

6.1-इंच Super Retina XDR डिस्प्ले – Ceramic Shield प्रोटेक्शन

48MP Fusion कैमरा – 2x टेलीफोटो जूम, 4K Dolby Vision रिकॉर्डिंग

Apple Intelligence – AI-पावर्ड फीचर्स जैसे Clean Up, Genmoji और Writing Tools

Satellite फीचर्स – Emergency SOS, Find My, और Roadside Assistance

IP68 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस – बेहतर मजबूती

Face ID और Action Button – फास्ट अनलॉक और कस्टमाइजेशन

बेहतर बैटरी लाइफ – iPhone 11 से 6 घंटे ज्यादा बैकअप

iOS 18 सपोर्ट – अप्रैल में 10 भारतीय भाषाओं में अपडेट मिलेगा

ऑफर्स और डिस्काउंट

Apple ने अभी तक कोई आधिकारिक ऑफर या कैशबैक स्कीम की घोषणा नहीं की है. हालांकि, उम्मीद है कि iMagine, iEmporium जैसे रिटेलर्स कुछ डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर दे सकते हैं.






अन्य सम्बंधित खबरें