
10वीं और 12वीं पास के लिए भारतीय पशुपालन निगम में निकली भर्ती, यहां जानें कैसे करें आवेदन
अगर आप भी पशुपालन विभाग में नौकरी तलाश रहे हैं. अब भारतीय पशुपालन निगम ने 2025 भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती के तहत महिला और पुरुष दोनों अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 20 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च 2025 तक चलेगी. कुल 2152 पदों पर भर्ती होगी. जिसमें 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
कुल पदों का विवरण
2152 पद
शैक्षणिक योग्यता
पशुधन फार्म संचालन सहायक – 10वीं पास
पशुधन फार्म निवेश अधिकारी – किसी भी विषय में स्नातक
आयु सीमा
पशुधन फार्म संचालन सहायक – 18 से 40 वर्ष
पशुधन फार्म निवेश सहायक – 21 से 40 वर्ष
पशुधन फार्म निवेश अधिकारी – 21 से 40 वर्ष
आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क
अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा.
चयन प्रक्रिया
भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा, साक्षात्कार, दस्तावेज़ सत्यापन और मेडिकल टेस्ट होंगे.
1. ऑनलाइन परीक्षा – 50 अंक
2. साक्षात्कार परीक्षा – 50 अंक
ऑनलाइन परीक्षा की तारीख और समय आवेदकों की रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर भेजा जाएगा.
आवेदन प्रक्रिया
1. भारतीय पशुपालन निगम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
2. रिक्रूटमेंट सेक्शन में \”भारतीय पशुपालन निगम भर्ती 2025\” का नोटिफिकेशन पढ़ें.
3. अपनी योग्यता और पात्रता की जांच करें.
4. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें और सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
5. आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म को फाइनल सबमिट करें.
6. आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रखें.
आप यहाँ क्लिक कर भी वेबसाईट लिंक पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां:
ऑनलाइन आवेदन शुरू – 20 फरवरी 2025
अंतिम तिथि – 12 मार्च 2025
अंतिम तिथि के बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा, इसलिए समय सीमा का विशेष ध्यान रखें. अधिक जानकारी के लिए आप ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं वही विभाग की ओर से सिलेबस बिचारी कर दिया गया है.