news-details

385 डेंटल सर्जन पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू, इस डेट तक कर सकते हैं आवेदन

डेंटल सर्जन के क्षेत्र में अपना करियर बनाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक बेहतरीन मौका है. मध्य प्रदेश में डेंटल सर्जन के पदों पर भर्ती निकली है.मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने 385 डेंटल सर्जन पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. 

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 20 मार्च 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के तहत कुल 385 डेंटल सर्जन पदों पर नियुक्ति की जाएगी. यह एक शानदार अवसर है उन उम्मीदवारों के लिए जो डेंटल सर्जन के पद पर अपनी सेवाएं देना चाहते हैं.

इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2025 को 21 वर्ष पूरी होनी चाहिए, जबकि अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में छूट भी दी जाएगी.

सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाना होगा. वेबसाइट के होमपेज पर 'आवेदन पत्र लिंक' पर क्लिक करें. इसके बाद आवेदन पत्र में सभी जरूरी जानकारी जैसे व्यक्तिगत विवरण, शैक्षणिक योग्यता आदि भरें. आवेदन पत्र भरने के बाद उसे सबमिट करें. एमपी डेंटल सर्जन भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 20 मार्च 2025 निर्धारित की गई है.





अन्य सम्बंधित खबरें