news-details

एनटीपीसी ने स्किल्ड वर्कर्स और टेक्निकल सपोर्ट के पदों पर निकाली भर्ती, 6 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन

एनटीपीसी में नौकरी  की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक बढ़िया मौका है. इसके लिए एनटीपीसी ने स्किल्ड वर्कर्स और टेक्निकल सपोर्ट के पदों के लिए भर्तियां निकाली है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. एनटीपीसी के इस भर्ती के जरिए कुल 39 पदों पर बहाली की जाने वाली है.

अगर आप भी इन पदों के लिए अप्लाई करने की सोच रहे हैं, तो 6 मार्च तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. साथ ही आवेदन करने से पहले उम्मीदवार नीचे दिए गए बातों को ध्यान से जरूर पढ़ें.

एनटीपीसी में नौकरी पाने की योग्यता  (स्किल्ड वर्कर्स) :

जो कोई भी इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनके पास इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल में आईटीआई या समकक्ष सर्टिफिकेट होना चाहिए. 

साथ ही सशस्त्र बल सेवाओं के तकनीकी क्षेत्र में न्यूनतम 7 वर्षों का अनुभव होना चाहिए.

टेक्निकल सपोर्ट:- 

उम्मीदवार जो कोई भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास सशस्त्र बलों से 7 वर्षों का अनुभव या डिप्लोमा/आईटीआई के समकक्ष सर्टिफिकेट होना चाहिए. एनटीपीसी में फॉर्म भरने के लिए क्या है. 

आयु सीमा  

उम्मीदवारों की आयु सीमा 35 वर्ष से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

टेक्निकल सपोर्ट- 

आयु सीमा 25वर्ष से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

एनटीपीसी के इन पदों के लिए ऐसे करें आवेदन

अगर आपके पास इन पदों से संबंधित योग्यता है, तो एनटीपीसी की आधिकारिक वेबसाइट ntpc.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

सभी इच्छुक उम्मीदवारों को डीजीआर वेबसाइट से आवेदन फॉर्म का फॉर्मेट डाउनलोड करना होगा. 

फिर उसे पूरा करके जिला सैनिक बोर्ड (RSB) या राज्य सैनिक बोर्ड (ZSB) के माध्यम से ईमेल dgrddemp@desw.gov.in पर भेजना होगा.

महत्वपूर्ण नोट: 

पीडीएफ, स्कैन की गई फोटो, मोबाइल फोटो, या वर्ड फाइल्स में दी गई जानकारी स्वीकार नहीं की जाएंगी. केवल एक्सेल फॉर्मेट में आवेदन स्वीकार किए जाएंगे.





अन्य सम्बंधित खबरें