news-details

जूनियर इंजीनियर के पद पर निकली सरकारी नौकरी, जानें कब से कर सकेंगे अप्लाई?

जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड यानी जेकेएसएसबी (JKSSB) ने जूनियर इंजीनियर के कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं, जिसके लिए आवेदन मांगे गए हैं. इच्छुक और योग्य योग्य उम्मीदवार जेकेएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट jkssb.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के तहत कुल 292 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 8 मार्च से शुरू होगी और 7 अप्रैल 2025 को खत्म होगी. जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड परीक्षा की डेट और एग्जाम सेंटर की घोषणा बाद में करेगा.

वैकेंसी डिटेल्स

जेएंडके पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड: 92 पद

जम्मू विद्युत वितरण निगम लिमिटेड: 60 पद

कश्मीर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड: 129 पद

जेएंडके पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड: 11 पद

JKSSB JE Recruitment 2025 Eligibility Criteria: पात्रता मानदंड क्या हैं?

शैक्षणिक योग्यता- जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास बैचलर डिग्री या एएमआईई (सेकण्ड ए&बी) इंडिया या इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए.

उम्र सीमा- 

सामान्य कैटेगरी के उम्मीदवार और सरकारी कर्मचारियों की अधिकतम उम्र सीमा 40 साल और ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी के लिए 43 साल होनी चाहिए. वहीं, एक्स सर्विसमैन के लिए अधिकतम उम्र सीमा 48 साल मांगी गई है.

आवेदन शुल्क कितना है?

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये है, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति-1, अनुसूचित जनजाति-2, ईडब्ल्यूएस और पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये का भुगतान करना होगा. शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग, क्रेडिट और डेबिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है.

चयन प्रक्रिया क्या है?

इन पदों के लिए चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शामिल होगा. परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप के बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रश्न सिर्फ अंग्रेजी भाषा में होंगे. ध्यान रहे, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक-चौथाई अंक निगेटिव मार्किंग के तौर पर काटे भी जाएंगे. इसलिए उम्मीदवार सोच समझ कर ही प्रश्नों के उत्तर देंगे.

लिखित परीक्षा के बाद उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा. इसके लिए चुने गए उम्मीदवारों को ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स के साथ-साथ प्रत्येक डॉक्यूमेंट/सर्टिफिकेट/ऑनलाइन आवेदन पत्र की एक सेल्फ अटेस्टेड कॉपी के साथ डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए आना होगा.

अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार जेकेएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट jkssb.nic.in देख सकते हैं.





अन्य सम्बंधित खबरें