
बैंक ऑफ इंडिया में कुल 400 पदों पर निकली भर्ती, लास्ट डेट 15 मार्च तक
Bank Job : ग्रेजुएशन कर चुके अभ्यर्थियों के लिए बैंक में अपरेंटिस करने का बहुत ही शानदार मौका है. बैंक ऑफ इंडिया अपरेंटिस पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. आवेदन की प्रक्रिया 1 मार्च 2025 से शुरू है. इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों के लिए 15 मार्च तक बैंक की आधिकारिक वेबसाइट bankofindia.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
बैंक ने अपरेंटिस के कुल 400 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं. कैंडिडेट इस बात का ध्यान रखें कि उन्हें इन पदों के लिए आवेदन सिर्फ ऑनलाइन मोड में ही करना होगा. आइए जानते हैं कि आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की उम्र कितनी होनी चाहिए और चयन कैसे किया जाएगा.
क्या मांगी गई है योग्यता?
अपरेंटिस पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदक का 1.04.2021 और 01.01.2025 के बीच ग्रेजुएट होना चाहिए.
वहीं अभ्यर्थी की उम्र 20 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अधिकतम उम्र सीमा में ओबीसी कैटेगरी के आवेदकों को 3 वर्ष और एससी व एसटी को 5 वर्ष की छूट दी गई है. दिव्यांग आवेदकों को अधिकतम उम्र सीमा में 10 वर्ष की छूट दी गई है.
कितनी है एप्लीकेशन फीस?
दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन/सूचना शुल्क 400 रुपए और जीएसटी है. वहीं अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/सभी महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपए और जीएसटी है. अन्य सभी कैटेगरी के अभ्यर्थी के लिए आवेदन फीस 800 रुपए और जीएसटी है. एप्लीकेशन फीस का भुगतान ऑनलाइन मोड के माध्यम से कर सकते हैं.
ऐसे कर सकते हैं आवेदन
बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट bankofindia.co.in पर जाएं.
होम पेज पर दिए गए करियर टैब पर जाएं.
यहां Recruitment Notice टैब पर क्लिक करें.
अब नोटिफिकेशन पढ़े और नियमानुसार आवेदन करें.
BOI Apprentice Recruitment 2025 Notification
क्या है चयन प्रक्रिया?
अपरेंटिस पदों पर आवेदकों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा और स्थानीय भाषा परीक्षा के जरिए किया जाएगा. ऑनलाइन एग्जाम में 100 अंकों के 100 प्रश्न होंगे. परीक्षा में सामान्य / वित्तीय जागरूकता, अंग्रेजी भाषा, मात्रात्मक और तर्क योग्यता और कंप्यूटर ज्ञान से प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा का समय कुल 90 मिनट का होगा.