
रोहित शर्मा पर विवादित बयान देकर बुरा फंसी कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा पर बयान देकर कांग्रेस प्रवक्ता बुरी फंस गई है.कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने रोहित शर्मा को मोटा और अप्रभावी कप्तान बताया है.भाजपा ने इस बयान की कड़ी निंदा की है.और कांग्रेस प्रवक्ता पर बॉडी शेमिंग करने का आरोप लगाया है.
कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद का बयान
कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने रोहित शर्मा को लेकर X पर लिखा- "रोहित शर्मा एक खिलाड़ी के तौर पर मोटे हैं, उन्हें वजन कम करने की जरूरत है" उन्होंने आगे लिखा कि, रोहित शर्मा निस्संदेह भारत के अब तक के सबसे अप्रभावी कप्तान हैं.
बयान को लेकर भड़की भाजपा
वहीं अब कांग्रेस प्रवक्ता के बयान को लेकर भाजपा-कांग्रेस आमने-सामने हो गई है.भाजपा बयान की कड़ी निंदा कर रही है, बयान की निंदा करते हुए भाजपा नेता राधिका खेड़ा ने कहा कि, कांग्रेस प्रवक्ता का रोहित शर्मा की बॉडी शेमिंग करना सरासर दुस्साहस है.उन्होंने कहा कि,ये वहीं कांग्रेस है जिसने दशकों तक खिलाड़ियों को अपमानित किया.उन्हें मान्यता नहीं दी और अब एक क्रिकेटर का मजाक उड़ाने की हिम्मत कर रही है. जो पार्टी भाई-भतीजावाद पर पनपती है वो स्व-निर्मित चैंपियन का व्याख्यान कर रही है.
बता दें रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है.भारत ने ग्रुप स्टेज में बांग्लादेश,पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को हराकर अपने सभी 3 मैच जीत लिए हैं.