
कोरबा : अज्ञात वाहन की चपेट में आने से आरक्षक की मौत : घटना के बाद वाहन चालक फरार.
कोरबा: कोरबा के दीपका थाने में पदस्थ आरक्षक की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि, मृतक आरक्षक अपने घर कटघोरा से खाना खाने के बाद नाइट ड्यूटी के लिए निकले थे. तभी मोगरा थाना क्षेत्र के जावली मुख्य मार्ग पर अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद राहगीरों ने 112 को सूचना दी. और उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना के बाद से आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश में जुट गई है.
अन्य सम्बंधित खबरें