
सिंघोड़ा : कार से 26 किलोग्राम गांजा का परिवहन करते दो गिरफ्तार.
सिंघोड़ा पुलिस ने 26 मार्च 2025 को मुखबिर की सूचना पर दो व्यक्ति से एक सफेद कलर की मारूती सुजुकी स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक MP 04 CG 9177 मे अवैध मनोत्तेजक मादक गांजा रखकर ओड़िशा से छत्तीसगढ की ओर आते पकड़ा है.
पुलिस ने एनएच 53 रोड ग्राम रेहटीखोल मे नाकाबंदी कर उक्त कार क्रमांक MP 04 CG 9177 में दो व्यक्ति सवार थे उन्हें रोकने का प्रयास किया जो, पुलिस को देखकर अपने गाड़ी को तेज गति से भागने लगे. जिन्हे पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा.
पुलिस द्वारा आरोपियों से भागने का कारण पूछने पर कार में गांजा होना बताये, कार की तलाशी के दौरान वाहन के पीछे डिक्की में दो नग प्लास्टिक बोरी में 13-13 किलोग्राम कुल 26 किलोग्राम नमीयुक्त अवैध मादक पदार्थ गांजा भरी हुई मिलने से मौके पर आरोपी धर्मेन्द्र मीणा पिता रमेश मीणा उम्र 27 साल, जिला सिहोर (मध्यप्रदेश), तथा विजय सिंग मालवीय पिता पदमन सिंग मालवीय उम्र 23 साल निवासी वार्ड नंबर 21 दोराहा जिला सिहोर (मध्यप्रदेश) से के विरुद्ध अपराध धारा धारा 20(ख) नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया है.