news-details

सरायपाली : टेंगनापाली ने महुआ शराब जप्त.

सरायपाली क्षेत्र के बलौदा पुलिस ने 25 मार्च 2025 को मुखबिर की सुचना पर एक व्यक्ति को देवलभाठा जाने का रास्ता ग्राम टेंगनापाली में महुआ शराब रखकर बिक्री हेतु ग्राहक का तलाश करते पकड़ा है.

आरोपी का नाम कुलमणी नाईक पिता आनंद नाईक उम्र 52 साल टेंगनापाली थाना बलौदा का निवासी बताया गया है, जिसके कब्जे से पुलिस ने जरकिन के अंदर लगभग 04 लीटर महुआ शराब जप्त कर धारा 34 (A) आबकारी एक्ट पंजीबध्द किया है.





अन्य सम्बंधित खबरें