
सरायपाली : मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े से मिले जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ. प्रकाशचंद्र पटेल
महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े से आज जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ. प्रकाशचंद्र पटेल ने न्यू रेस्ट हाउस सरायपाली में मुलाक़ात की.
महिलाओं के खाते में प्रति महीना महतारी वंदन योजना की राशि जमा होने पर प्रकाश पटेल ने मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का आभार जताया. साथ ही प्रकाश पटेल ने बताया की भाजपा की महतारी वंदन योजना से महिलाएं ख़ुश है. इस बार नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में भाजपा की एकतरफा जीत हुई है.
वही राजनीति में भी महिलाओं की भूमिका बढ़ी है. सरायपाली नगर पंचायत, जनपद पंचायत और महासमुंद जिला पंचायत की कमान महिलाओं के हाथों में है. मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा की सभी क्षेत्र में महिलाओं की भूमिका अब बढ़ गयी गयी है. राजनीति से समाजिक तक सभी जगह महिलाएं आगे हैं.
अन्य सम्बंधित खबरें