news-details

CBI जांच के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, केंद्र और राज्य सरकार पर साधा निशाना.

प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत अन्य कांग्रेस नेताओं के घर CBI की जांच के खिलाफ कांग्रेस ने गुरुवार को प्रदेशभर में केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आज सभी जिला मुख्यालयों पर केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और पुतला दहन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि, यह कार्रवाई विपक्ष के नेताओं को परेशान करने के लिए की जा रही है.

धमतरी में पुतला दहन के दौरान अनोखा नजारा दिखाई दिया. कांग्रेसियों ने पुतले में आग लगाई. इसके बाद कांग्रेसी दूर हटे, तभी पुलिस कर्मचारी दौड़े और पुतला छीनकर भागे, उनके पीछे पुतला लेने के लिए कांग्रेस भी भागते हुए दिखाई दिए. जिला कांग्रेस कमेटी धमतरी द्वारा जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करने को लेकर पुतला दहन किया. इसको लेकर आयोजन गांधी मैदान में किया गया.

वहीं बिलासपुर में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और पुलिस को चकमा देकर केंद्र और राज्‍य सरकार का पुतला दहन किया. इससे पहले कांग्रेसी इंदिरा कांग्रेस भवन में जमा हुए. यहां से जुलूस के रूप में निकले पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी की.

बता दें 26 मार्च को CBI ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रायपुर और भिलाई स्थित आवासों पर महादेव सट्टा ऐप मामले में छापा मारा था.







अन्य सम्बंधित खबरें