
बसना : नव युवकों द्वारा गांव के बेटी की शादी में बर्तन भेंट कर दिया आशीर्वाद.
बसना ब्लॉक के ग्राम पंचायत रेमड़ा निवासी स्व. पुरंदर की सुपुत्री कुमुदिनी भोई के विवाह कार्यक्रम में गाँव के नव युवकों द्वारा बर्तन भेंट कर बेटी को अपना आशीर्वाद प्रदान किये. ग्रामीणों ने कहा गांव के बेटी है, बेटी लक्ष्मी की रूप हैं, विवाह कार्यक्रम में किसी प्रकार की कोई कमी ना हो करके पूरे गांव के नाम युवकों द्वारा जिम्मेदारी उठाई है, जिससे आने वाले समय में गांव के कोई भी बेटी के विवाह में दिक्कतें आने नहीं देंगे, और हर संभव प्रयास करेंगे.
उक्त विवाह समारोह में ऋषिकेश भाई, उग्रसेन साखरे,अनिल विशाल, गोवर्धन यादव, जितेंद्र दाऊ, पूर्ण चंद भोई, जितेंद्र साखरे, उग्रसेन पटेल, लक्ष्मी यादव, सुरेश विशाल, गजेद्र भोई, मोहन खंडेल, देवेंद्र नेताम, देवेंद्र डड़सेना, लोकनाथ नेताम, शुकुल सिदार, दायन्त भोई सहित ग्रामीण उपस्थित थे.अन्य सम्बंधित खबरें