news-details

बसना : मुंडन के बाद दंडवत यात्रा निकालेंगे बजरंगी.

बसना नगर पंचायत सीएमओ के पर FIRअपराध दर्ज करने  की मांग को लेकर राष्ट्रीय बजरंग दल 1 अप्रैल मंगलवार को नगर पंचायत कार्यालय से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के कार्यालय तक दंडवत यात्रा निकालने की तैयारी कर रहे है.

राष्ट्रीय बजरंग दल की ओर से महेंद्र साव ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के गौ पुत्र ओमेश बिसेन और राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रांत महामंत्री सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे.

महेंद्र साव ने बताया कि एक-एक गौ वंश को बचाने के लिए गौ पुत्र अपनी जीवन का मोह त्याग दे रहे है यहां तो लगभग 400 गौ वंशों का विषय है. प्रशासन को इस गंभीर विषय पर संज्ञान लेकर सीएमओ पर अपराध दर्ज करना चाहिए.

मोहन सोनवानी जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल ने कहा कि अभी तक सीएमओ पर कार्यवाही नहीं होना दुखद है, दंडवत यात्रा के बाद कार्यवाही नहीं हुई तो जिला घेराव की तैयारी की जायेगी.





अन्य सम्बंधित खबरें