news

नशीली दवाओं की बिक्री करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार. आरोपियों के पास से नशीली टेबलेट और इंजेक्शन बरामद.

बिलासपुरः पुलिस ने नशीली दवाओं की बिक्री करने वाले 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है. सरकंडा थाना पुलिस ने अवैध प्रतिबंधित नशीली टेबलेट और इंजेक्शन बेचने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. दरअसल पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि, कुछ लोग इलाके में अवैध नशीली दवाओं की बिक्री कर रहे है.

पुलिस को सूचना मिली की खेल परिसर के पीछे मैदान में 2 लोग ग्राहकों के इंतजार में नशीली टेबलेट और इंजेक्शन लेकर बैठे है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा. आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके पास से 120 नशीली टेबलेट और 200 अवैध इंजेक्शन बरामद किया गया. आरोपियों के पास नशीली दवाओं की वैधता से संबंधित दस्तावेज नहीं थे. जिसके बाद दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है.





अन्य सम्बंधित खबरें