
सोशल मीडिया में छाया GHIBLI का खुमार, CM साय भी हुए ट्रेंड में शामिल.
सोशल मीडिया में आए दिन कुछ ना कुछ नया ट्रेंड आता है. जिसमें हर कोई भाग लेता है. वहीं अभी सोशल मीडिया में GHIBLI का खुमार छाया हुआ है. और इस ट्रेंड में छत्तीसगढ़ के CM साय का भी फोटो वायरल हो रहा है. दरअसल मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपनी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की GHIBLI से तैयार फोटो सोशल मीडिया में पोस्ट करते हुए लिखा है, 3 करोड़ छत्तीसगढ़वासियों की ओर से “जय जोहार” मोदी जी.
इसके अलावा सीएम ने अन्य फोटो भी साझा की है. उनके साथ ही डिप्टी सीएम विजय शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, भाजपा विधायक राजेश मूणत और भावना बोहरा ने भी तस्वीर साझा की है. दरअसल, इस ट्रेंड में लोग अपनी असली तस्वीरों को एक खास एनिमेटेड स्टाइल में बदल रहे हैं. यह जापानी एनीमेशन स्टूडियो से प्रेरित है.
GHIBLI इमेज क्या है
स्टूडियो GHIBLI एक जापानी एनीमेशन फिल्म स्टूडियो है जिसकी स्थापना 1985 में मियाजाकी हयाओ, ताकाहाता इसाओ और सुजुकी तोशियो ने की थी. कंपनी हाथ से बनाई गई पेंटिंग्स की मदद से हाई-क्वालिटी एनीमेशन फिल्में क्रिएट करने के लिए जानी जाती है.
पिछले 40 सालों से कंपनी ने कार्टून एनिमेंशन बनाने के तौर तरीकों में बदलाव नहीं किया है. दुनियाभर में लोग GHIBLI एनिमी काफी पसंद करते हैं.