
बसना : खेमड़ा तालाब के पास हुआ सड़क हादसा, मौत.
बसना नगर से काम करके अपने गाँव वापस लौट रहे एक युवक के साथ जगदीशपुर रोड़ खेमड़ा तालाब के पास सड़क हादसा हो गया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई.
ग्राम चनौरडीह निवासी प्रभाकर बेहरा ने बताया कि 27 मार्च 2025 को उसके बड़े भैया दिवाकर बेहरा संदीप ट्रेक्टर्स बसना में सुबह काम करने आया था, और काम करके करीबन शाम 07:30 बजे से 08:00 बजे के बीच घर ग्राम चनौरडीह अपने मोटर सायकल में वापस जा रहा था, तो जगदीशपुर रोड़ खेमड़ा तालाब के पास मोटर सायकल क्रमांक CG06 GW 7811 के चालक द्वारा पीछे से अपने वाहन को तेजी व लापरवाही पूर्वक चलाते हुये ठोकर मार दिया.
जिससे दिवाकर बेहरा मोटर सायकल सहित गिर गया और उसके सिर में, नाक एवं हाथ में चोट लगा, घटना के बाद दोनों का मोटर सायकल वहीं पड़ा था मोटर सायकल क्रमांक CG06 GW 7811 का चालक नहीं था इसके बाद दिवाकर को बोलेरो वाहन बुलाकर घर लेकर गये, जहाँ घर में स्वास्थ्य बिगड़ने पर सरकारी अस्पताल बसना लेकर आये और ईलाज हेतु भर्ती किये, जिसके बाद 28 मार्च 2025 के सुबह करीबन 07:30 बजे डाक्टर द्वारा चेक करने पर मृत्यु हो जाना बताया गया.
मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी चालक के विरुद्ध अपराध धारा 106(1)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.