news-details

पिथौरा में जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

नेहरू युवा केंद्र महासमुंद युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में चंद्रपाल डडसेना शासकीय महाविद्यालय पिथौरा में जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा युवाओं प्रेरणाश्रोत स्वामी विवेकानंद एवं मां सरस्वती के छायाचित्र माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में पार्षद पुष्पकांत पटेल

ने कहा खेल में हार जीत होता रहता है सभी को खेल भावना के साथ खेलना चाहिए। कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डॉ शब्नूर सिद्दीकी ने खिलाड़ियों का परिचय ले कर टॉस करा कर खेल का शुभारंभ किया । प्रतियोगिता में कबड्डी, रस्साकसी,दौड़ ,गोलफेक ,महिला पुरुष दोनों वर्गों में रखा गया। पार्षद कौशल दास ने खेलकूद को जीवन के लिए महत्वपूर्ण बताया। खेल कूद करते रहने से हमारे शरीर मजबूत रहते है। जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में 100मीटर दौड़ महिला वर्ग में सिमरन प्रथम, द्वितीय प्रीति, गोलफेक प्रथम डोंगेश्वरी द्वितीय प्रीति बेहरा

200 मीटर पुरुष वर्ग प्रथम विजय कुमार द्वितीय नीलकमल गोलफेक पुरुष वर्ग प्रथम आकाश कुमार द्वितीय पार्थवी रस्साकसी में प्रथम सरायपाली द्वितीय पिथौरा ब्लॉक कबड्डी में प्रथम पिथौरा ब्लॉक द्वितीय स्थान महासमुंद ब्लॉक की टीम रहे।सभी विजेता खिलाड़ी को मोमेटो मेडल खेलड्रेस एवं प्रमाण पत्र से नवाजा गया एवं सरायपाली ब्लॉक के खिलाड़ीयो को खेल सामान वितरण किया गया।

रेफरी मुकेश निषाद एवं भक्तमणि साहू रहे। इस कार्यक्रम में ईश्वर पटेल कीड़ा अधिकारी शासकीय महाविद्यालय पिथौरा प्रीति सिमरन मेघासिन्हा वर्षा साहू मिथलेश ध्रुव आई टी आई महासमुंद से भूपेंद साहू स्वास्थ्य विभाग से निशांत और उनकी पूरी टीम रहे।

नेहरू युवा केंद्र महासमुंद से अशोक चक्रधारी द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

इस अवसर पर कृष्णा साहू, सौरभ सिन्हा ,केशव चेलक, रमेश , प्रेस टिम से कृति पाण्डेय, रमेश श्रीवास्तव, युवराज उपस्थित रहे।



अन्य सम्बंधित खबरें