news-details

पिथौरा चौक बागबाहरा से मोटरसायकल चोरी

पिथौरा चौक बागबाहरा से मोटरसायकल चोरी होने पर शिकायत दर्ज कराइ गई है.

वार्ड नम्बर 13 फुलवारीपारा बागबाहरा निवासी अब्दूल करीम ने बताया कि 15 फरवरी 2025 को वह अपनी मोटर सायकल टीवीएस स्टार सिटी क्रमांक CG 06 GN 2779 को लेकर पिथौरा चौक बागबाहरा काम से गया था. तथा पिथौरा चौक बागबाहरा में करीबन 12:00 बजे अपनी मोटर सायकल को पेड़ के नीचे खडी कर अपने काम पर चला गया.

अब्दूल करीम जब इसके करीब 01 घंटा बाद वापस आया तो देखा की मोटर सायकल वहां पर नही था, तब आसपास पता किया कोई पता नही चला. मोटरसायकल कीमती 40000 रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले जा चूका था.

मामले की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 303(2)-BNS पंजीबद्ध किया है.





अन्य सम्बंधित खबरें