
तुमगांव : महिला से मारपीट, मामला दर्ज
तुमगांव थाना अंतर्गत खैरझिटी में एक महिला से मारपीट करने से शिकायत दर्ज कराई गई है.
ग्राम खैरझिटी की निवासी सकुन मन्नाडे ने बताया कि 29 मार्च 2024 को सुबह करीबन 11:00 बजे वह घर के सामने बैठी थी. तब जगजीवन बंजारे आया और सकुन के पति साहिल मन्नाडे के बारे में पुछी तो वह बतायी कि मेरा पति कहीं बाहर गया है। क्या बात है क्यों पुछ रहे हो इतना बोलते ही जगजीवन बंजारे मां बहन की अश्लील गाली गलौच करते हुए हाथ मुक्का से माररपीट करने लगा उसके बाद जगजीवन बंजारे का बडा भाई राजेश बंजारे आया और दोनो मिलकर मां बहन की गंदी-गंदी गाली गुप्तार करते हुए हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे तथा जगजीवन द्वारा डंडे से सकुन के सिर में मारा जिससे वह गिर गई.
मारपीट से सकुन को चोट आई है. मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.अन्य सम्बंधित खबरें