news-details

तुमगांव : गाली गुप्तार करने से मना करने पर की मारपीट

तुमगांव थाना अंतर्गत ग्राम बडगांव में गाली गुप्तार करने से मना करने पर एक व्यक्ति की पिटाई कर दी गई, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

ग्राम बडगांव निवासी मनीष निषाद ने बताया कि 29 मार्च 2025 को रात्रि करीब 7:30 बजे वह अपने साथी डोमन निषाद, मिथलेश निषाद के साथ मोहल्ले में घुमने निकला था, तथा बाजार चौक बडगांव के पास गांव के गजेन्द्र निषाद, संगम निषाद, मिथलेश निषाद, राहुल निषाद उपस्थित थे और आपस में गाली गुप्तार कर रहे थे. जिसे सुनकर मनीष को बुरा लगा तो वह उन लोगो को गाली गुप्तार करने से मना किया, जिसपर उसी वक्त मिथलेश निषाद बोला कि तु मना करने वाला कौन होता है, और कहते हुए मनीष का कालर पकडकर मां बहन की गंदी गंदी गाली देते हुए हाथ मुक्का से मारपीट चालु कर दिया एवं उसके जो साथी संगम निषाद, गजेन्द्र निषाद, राहुल निषाद थे वे लोग भी आकर गाली गुप्तार करते हुए हाथ मुक्का से मारपीट किये और मिथलेश निषाद हाथ में पहने चुडा से मनीष के सिर में मारा जिससे खुन निकलने लगा.

घटना को डोमन निषाद, मिथलेश निषाद आये बीच बचाव किये, जिसपर मारपीट करने वाले वहां से भाग गये. मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.





अन्य सम्बंधित खबरें