
सिंघोड़ा : गांजा का अवैध परिवहन करते दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सिंघोड़ा पुलिस ने 30 मार्च 2025 को मुखबिर की सुचना पर गांजा का अवैध परिवहन करते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिला कि दो व्यक्ति एक काला कलर का टीव्हीएस जुपीटर स्कुटी क्रमांक CG 04 LL 3851 मे अवैध मनोत्तेजक मादक पदार्थ गांजा रखकर ओड़िशा से छत्तीसगढ की ओर आ रहे है. सूचना पर पुलिस एनएच 53 रोड ग्राम रेहटीखोल मे जाकर नाकाबंदी किया, जहाँ कुछ समय बाद मुखबिर के बताये हुलिया का एक काला कलर का टीव्हीएस जुपीटर स्कुटी क्रमांक CG 04 LL 3851 आई जिसमे दो व्यक्ति सवार थे. जो एक प्लास्टिक बोरी मे सीट बीच मे कुछ रखे हुए थे जिन्हे रोकने का इशारा किये तो पुलिस को देखकर अपने गाड़ी को तेज गति से भागने लगे जिन्हे पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा, तथा भागने का कारण पूछने पर बोरी में गांजा होना बताये.
पुलिस द्वारा बोरी की तलाशी लिया गया, तलाशी दौरान स्कूटी के बीच सीट मे रखे एक नग प्लास्टिक बोरी में कुल 20 किलोग्राम नमीयुक्त मनोत्तेजक मादक पदार्थ गांजा भरी हुई मिलने से मौके पर आर्रोपियों के धारा 20(ख) नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया.
आरोपी
1. धर्मेन्द्र उर्फ सोनु सोनकर पिता भोलाराम सोनकर उम्र 32 साल साकिन रावणभांठा काली मंदिर के पास भाठापारा रायपुर थाना टिकरापारा रायपुर (छत्तीगढ)
2. प्रमोद भोई पिता सुनारू भोई उम्र 40 साल साकिन संवरापारा वार्ड क्रमांक 05 बरगढ थाना बरगढ (उडिसा)
जप्त सम्पत्ति-
01- एक नग प्लास्टिक बोरी में कुल 20 किलोग्राम नमीयुक्त मनोत्तेजक मादक पदार्थ गांजा भरी हुई सील चपडा से सीलबंद कर हस्ताक्षर युक्त पर्ची चस्पा किया हुआ कीमती 300000 रूपये।
02- घटना मे प्रयुक्त एक काला कलर का टीव्हीएस जुपीटर स्कुटी क्रमांक CG 04 LL 3851 जिसका इंजन नंबर BG4EG1969705 चेचिस नंबर MD627G1E73 कीमती 30000 रूपये।
03- आरोपी धर्मेन्द्र उर्फ सोनु सोनकर के कब्जे से एक नग धारा 50 एनडीपीएस एक्ट नोटिस, एक नग धारा 67(ख) एनडीपीएस एक्ट नोटिस,
04- आरोपी प्रमोद भोई के कब्जे से एक नग की पैड मोबाईल कीमती 1000 रूपये