
भालू के हमले से महिला हुई घायल, वन विभाग ने नहीं दिया मुआवजा.
बस्तर के टिउसगुड़ा निवासी महिला पर भालू ने हमला कर दिया. जिसके कारण महिला घायल हो गई.
दरअसल जगदलपुर के वन से सटे गांव में वन्य प्राणी ग्रामीणों पर हमला करते रहे हैं. ऐसे में इन वन्य प्राणियों के हमले से हताहत हुए ग्रामीणों को बेहतर उपचार के साथ ही वन विभाग मुआवजा के तौर पर राशि भी उपलब्ध कराता है. पर हाल ही में एक महिला जिसे भालू ने बुरी कदर घायल कर दिया है. उसकी सुध वन अमले ने नहीं ली है. जबकि परिजन ने बताया कि हमले की जानकारी संबंधित बीट में दी जा चुकी है. फिलहाल महिला का उपचार मेडिकल कालेज में जारी है. और परिजनों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.
बताया जा रहा है कि, बस्तर के टिउसगुड़ा निवासी गरीमनी पति चैतन बघेल 26 मार्च को नजदीक के जंगल में वनोपज बटोरने गई हुई थी. यहां पर महिला को अकेले पाकर एक भालू ने हमला कर दिया. हमले से उसके सिर व पैर में गंभीर चोट आई है. जैसे तैसे वह जान बचाकर वापस आई. इसके बाद परिजनों ने घटना की जानकारी वन अमले को दी. और महिला को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में ले जाया गया. लेकिन वन विभाग ने कोई मुआवजा देने पेशकश नहीं की. इसलिए परिजनों ने अब प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.