news-details

कोमाखान : वाहन लेकर रायपुर जाने मना करने पर चालक से मारपीट

कोमाखान थाना अंतर्गत ग्राम खैरटखुर्द में वाहन लेकर रायपुर जाने मना करने पर चालक से मारपीट की गई, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.  

ग्राम खैरटखुर्द निवासी कुलेश्वर साहू ने बताया कि वह घर मे अपने दादा बाबूलाल के साथ रहता है, तथा 28 मार्च 2025 को वह तिजउ राम साहू के घर खाना खाने गया था, जहाँ पर संजय साहू के पिता पूरन साहू भी आया था और खाने को लेकर वाद विवाद हुआ.

इसी बात को लेकर 29 मार्च 2025 के रात्रि करीबन 10:00 बजे पूरन साहू का बेटा संजय साहू अपने साथियों के साथ मोटर सायकल में कुलेश्वर के घर के सामने आया और मोबाईल से मुझे काल कर पीकप वाहन लेकर रायपुर जाने के लिए बुलाया और बोला कि मैं तुम्हारे मालिक से बात कर लिया हूं.

तब कुलेश्वर घर से बाहर निकलकर मना किया तो संजय साहू उसे मां-बहन की अश्लील गाली गलौच कर अपने साथियों के साथ हाथ मुक्का और डंडा से मारपीट किया, तभी उसका पड़ोसी विनोद दास मानिकपुरी झगड़ा की आवाज को सूनकर आया तो उसे देखकर संजय साहू अपने साथियों के साथ जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गया.

मारपीट करने से कुलेश्वर के सिर, दोनो हाथ एवं बांये पैर में चोंटे आई है. मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.





अन्य सम्बंधित खबरें