
सरायपाली : नव नियुक्त खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ एच एल जांगड़े का स्वागत स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ द्वारा किया गया
ब्लॉक सरायपाली में बीएमओ का प्रभार डॉक्टर एच एल जांगड़े को मिलने पर कर्मचारी संगठन की ओर से स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संगठन बधाई देने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे ।
उक्त अवसर पर स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश पटेल, ब्लॉक अध्यक्ष डोलामनी भोई , जिला प्रवक्ता योगेश प्रजापति , डीसी पटेल , प्रमोद कर कुलमानी पटेल , निभा विश्वास , संदीप साहू ,धर्मेंद्र चौधरी , पूर्णिमा रावल , यसपाल पटेल , रश्मि डहरिया , रामकुमार निषाद, आर एन दुबे , मोहमद कादिर , रूपेश साहू , एन नागेश सुशीला विभार सहित सरायपाली के समस्त पदाधिकारी एवम कर्मचारी उपस्थित रहे..
बीएमओ सरायपाली डॉ एच एल जांगड़े ने कर्मचारियों से सुझाव मांगा है की आगे हॉस्पिटल संचालन के लिए क्या किया जा सकता है जिससे कि मरीजों की सुविधा बढ़े और कर्मचारियों को भी दबाव ना हो । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन में पूरे वर्ष के लिए प्लान बना कर कार्य करेंगे और उसको पूर्ण करने का भरपूर प्रयास सबके सहयोग से करेंगे ।