
बसना : वार्ड क्रमांक 02 से महुआ शराब जप्त, महिला पर कार्यवाही.
बसना पुलिस ने 1 अप्रैल 2025 को मुखबिर की सुचना पर नगर के वार्ड क्रमांक 02 से एक महिला को अवैध महुआ शराब के साथ पकड़ा है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिला कि वार्ड नंबर 02 बसना में बेलमोती ओगरे नामक महिला अपने घर आंगन में अवैध रूप से बिक्री करने के लिए शराब रखकर ग्राहक का इंतजार कर रही है.
सूचना पर पुलिस ने मुखबिर के बताये स्थान पर संदेही के घर के सामने बेलमोती ओगरे पति अशोक ओगरे उम्र 38 साल, निवासी वार्ड नंबर 02 से सहमति प्राप्त कर उसके घर के आंगन की तलाशी ली, जहाँ उसके आंगन में एक पीले रंग की पांच लीटर वाली प्लास्टिक जरकीन में भरी करीबन 03 लीटर हाथ भट्ठी देशी महुआ शराब किमती 600 रूपये रखे मिला जिसे बरामद कर आरोपिया को शराब रखने व बिक्री करने के संबंध में अपराध धारा 34(1) आबकारी एक्ट का पाये जाने से अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया.