
सिंघोड़ा : हमारे खेत में मेड़ क्यो बना रहे हो कहकर मारपीट
सिंघोड़ा थाना अंतर्गत ग्राम घाटकछार में मेड़ बना रहे व्यक्ति को हमारे खेत में मेड़ क्यो बना रहे हो कहकर मारपीट की गई, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
ग्राम घाटकछार निवासी गोपाल कुमार 01 अप्रैल 2025 के शाम करीबन 06:00 बजे अपने खेत में मेड़ बना रहा था, तभी गांव का धनपति बगर्ती एवं खदालो बगर्ती आये और हमारे खेत में मेड़ क्यो बना रहे हो कहकर एक राय होकर मां बहन की गंदी गंदी गाली गुप्तार करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का एवं डंडा से मारपीट किये.
मारपीट करने से गोपाल के माथा, पीठ एवं बांये आंख मे चोट लगा है, चोट लगने से माथा से खुन निकला है, घटना को गांव के गोलाराम एवं केसराटलिया देखे है. घटना के बाद गोपाल सरकारी अस्पताल सरायपाली मे ईलाज कराया है.
मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.अन्य सम्बंधित खबरें