
तेंदुकोना : अवैध शराब जप्त, आरोपी गिरफ्तार.
तेंदुकोना थाना क्षेत्र के बुन्देली चौकी अंतर्गत ग्राम बिराजपाली जाने के मार्ग में एक व्यक्ति से अवैध शराब जप्त किया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने मौके पर आरोपे डोमार सिंह ध्रुव पिता संतोष ध्रुव उम्र 32 वर्ष, डीहीपारा बुन्देली निवासी से एक नग प्लास्टिक सफेद झोला में 10 लीटर के प्लास्टिक सफेद जरीकेन में 06 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब कीमती 1200 रूपये जप्त कर आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर 34(2) आबकारी एक्ट का घटित करने पाये जाने पर गिरफ्तार किया है.
अन्य सम्बंधित खबरें