news-details

महासमुंद : दोस्त के साथ शादी के लिऐ कपड़ा खरीदने जाते समय सड़क हादसे में मौत.

अपने दोस्त के साथ शादी के लिऐ कपड़ा खरीदने जा रहे एक व्यक्ति की महासमुंद थाना अंतर्गत कोसरंगी मोड़ के पास सड़क हादसे में मौत हो गई, जिसपर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

मिली जानकारी के अनुसार 22 फरवरी 2025 को सतीश कुमार ध्रुव अपने दोस्तर मुर्तजरर तोरण दीवान के साथ पल्सर मोटर साकयल क्रमांक CG 06 HC 4632 में शादी के लिऐ कपड़ा खरीदने महासमुंद जा रहा था, इसी दौरान कोसरंगी सिद्ध बाबा मंदिर के सामने एनएच 353 रोड कोसरंगी मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रही मोटर सायकल क्रमांक CG 06 HB 3546 का चालक द्वारा अपने वाहन को तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर गलत दिशा में आकर सामने से ठोकर मारकर एक्सीडेन्ट कर दिया, जिससे दोनो रोड़ पर गिर गये. एक्सीडेन्ट से सतीश ध्रुव के सिर में गंभीर चोट लगने से घटना स्थल पर मृत्यु हो गयी तथा तोरण दीवान को भी चोटे आयी.

मामले में पुलिस ने आरोपी मोटर सायकल क्रमांक CG 06 HB 3546 के चालक का कृत्य अपराध धारा 281, 125(A), 106(1) BNS का घटित करना पाये जाने से अपराध कायम कर विवेचना में लिया.


अन्य सम्बंधित खबरें