
तुमगांव : दुर्घटना के बाद क्षतिग्रस्त नई मोटरसायकल की हुई चोरी
तुमगांव थाना अंतर्गत पिरदा मोड़ के पास दुर्घटना के बाद एक क्षतिग्रस्त नई मोटरसायकल की चोरी हो गई, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
मिली जानकारी के अनुसार 9 जनवरी 2025 को ग्राम मालीडीह निवासी सुशील साहनी ग्राम मालीडीह से मोटरसायकल पल्सर बिना नंबर से तुमगांव आ रहा था, इसी दौरान शाम करीब 5:00 बजे पिरदा मोड़ के पास सामने से आ रही ट्रैक्टर चालक द्वारा ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर देने से सुशील वहीं पर गिर गया तथा मोटर सायकल पल्सर क्षतिग्रस्त हो गया.
इसके बाद सुशील को 108 एम्बुलेंस के माध्यम से तुमगांव अस्पताल लाया गया, तथा क्षतिग्रस्त वाहन को घटनास्थल के पास स्थित नारायण यादव के घर के आंगन में रख दिया गया.
इसके बाद सुशील को 10 मार्च 2025 को नारायण यादव ने घर आकर बताया कि आप लोगो के द्वारा रखे गये मोटरसायकल सुबह 4.00 बजे देखा तो नहीं था जिसे किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है.
सुशील ने बताया कि उसकी मोटर सायकल प्लसर नीला रंग बिना नंबर किमती 1,10,000 रूपये चोरी हो जाने की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोर के विरुद्ध अपराध धारा 305(a)-BNS, 331(4)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.