news-details

बलौदा : आपचारी बालक के कब्जे से नशीली टेबलेट जप्त, पुल के पास कर रहा था ग्राहक का इंतज़ार

बलौदा पुलिस ने 14 अप्रैल 2025 को मुखबिर की सूचना पर एक आपचारी बालक के कब्जे से अवैध नशीली टेबलेट जप्त कर उसे गिरफ्तार किया है.

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सुचना मिली की 1 व्यक्ति ग्राम पाईकपारा पुल बलौदा रोड के पास अवैध नशीली टेबलेट रखकर ग्राहक का इंतजार कर रहा है, जिसपर पुलिस मौके पर जाकर घेराबंदी कर अपचारी बालक के कब्जे से Nitrazepam Tablet IP (Nitrosun 10) नशीली टेबलेट बैच नंबर DFF8238B, 10 mg वाली, 10 पत्ता प्रत्येक पत्ता में 10-10 टेबलेट कुल 100 नग नशीली टेबलेट कीमती 780 रूपये, जप्त कर अपराध धारा 21(क) NDPS ACT का घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.


अन्य सम्बंधित खबरें